Saturday, March 3, 2018

यज्ञ महिमा

होता है सारे विश्व का कल्याण यज्ञ से
जल्दी प्रसन्न होते हैं भगवान यज्ञ से।

ऋषियों ने ऊँचा माना है स्थान यज्ञ का
भगवान का ये यज्ञ है भगवान यज्ञ के।
जाता है देवलोक में इन्सान  यज्ञ से
जल्दी प्रसन्न-------------------------


जो कुछ भी डालो यज्ञ में खाते हैं अग्नि देव
एक एक के बदले सौ सौ दिलाते हैं अग्नि देव।
बादल बना के पानी भी बरसाते अग्नि देव
पैदा अनाज करते हैं भगवान यज्ञ से।

शक्ति व तेज यश भरा इस शुद्ध नाम में
पूजा है इसको कृष्ण ने भगवान राम ने।
होता है कन्या दान भी इसके ही सामने
मिलती है राज कीर्ति संतान यज्ञ से।

इसका पुजारी कोई पराजित नहीं होता
इसके पुजारी को कहीं भी भय नहीं होता।
होती हैं सारी मुश्किलें आसान यज्ञ से।
जल्दी प्रसन्न -----------------------

चाहे अमीर है चाहे कोई ग़रीब है
जो नित्य यज्ञ करता है वह खुश नसीब है
उपकारी मानव बनता है इस देव यज्ञ से
जल्दी प्रसन्न ------------------------

यूट्यूब पर सुनें - यज्ञ महिमा 

प्रस्तुति
ब्रह्मचारी अनुभव शर्मा

No comments:

Post a Comment