Wednesday, June 1, 2016

सुविचार भाग ४



पशु के लिए झूंठ बोलने वाला पाँच, गाय के लिए दस, घोड़े के लिए सौ, व मनुष्य के लिए झूंठ बोलने वाला अपनी 100 पीढ़ियों को नरक में धकेलता है।  सोने के लिए झूंठ बोलने वाला भूत व भविष्य की सभी पीढ़ियों को नरक में गिराता है।  
पृथ्वी व स्त्री के लिए झूंठ बोलने वाला अपना सर्वनाश ही कर लेता है अतः आप भूमि अथवा स्त्री के लिए कभी भी झूंठ न बोलें।  
-विदुर नीति 

हे विद्वान मनुष्यों तुम लोग जिस वेद जानने वाले परमेश्वर ने वेद विद्या प्रकाशित की है उसकी उपासना करके उसी वेद विद्या को जानकर और क्रिया काण्ड का अनुष्ठान करके सब का हित संपादन करना चाहिए क्योंकि वेदों के विज्ञानं के बिना तथा उसमे कहे जो काम हैं उनके किये बिना मनुष्यों को कभी सुख नहीं हो सकता वेद विद्या से जो सबका साक्षी ईश्वर देव है उसको सब जगह व्यापक मानकर नित्य धर्म में रहें।
- यजुर्वेद।2।21

जो हवि अच्छी प्रकार से शुद्ध किया हुआ यज्ञ के निमित्त अग्नि में छोड़ा जाता है वह अंतरिक्ष में वायु जल व सूर्य की किरणों के साथ मिलकर इधर उधर फैलकर आकाश में ठहरने वाले सब पदार्थों को दिव्य करके अच्छी प्रकार प्रजा को सुखी करता है।  इससे मनुष्यों को उत्तम सामग्री और उत्तम उत्तम साधनों से उक्त तीन प्रकार के यज्ञ का नित्य अनुष्ठान करना चाहिए।  

- यजुर्वेद।2।22


     One who tell a lie for an animal, puts down Five, for a cow, Ten, for a horse Hundred and for a Man/Woman, One Thousand persons of His/Her dynasty to the Hell.
     A Lie teller puts everything to an end by speaking a lie for Land or A Lady. So never tell a lie about a lady or any land.||Vidur Neethi||


     O Scholars! One, The Master of Vedas Who has spread the light of Vedas on the Earth, By praying him and knowing the Learning of Vedas, and by performing the actions of Vedas, you should perform for the sake of Others because without performing acording to the science and actions that are defined in it, you can not get joy or pleasure ever. By this learning, the spectator of all, Supreme power god, let him consider omnipresent and do not move ever away from the religion, faith, law. ||Yajurveda|2|21||


The material that is purified for the purpose of sacrifice in Alter (Yajyan) and left in the fire, intermixed here and there with air, water and the rays of Sun, it spread in the sky and making divine everything, it make the whole people pleased, joyful. So everyone, with a superb mixture of materials, Saamagri (herbs, almonds, sandal, Chhadeela, Shankhpushpi, Jatamasi or Baalchhad etc) and the best mediums perform the Yajna (sacrifice) everyday. ||Yajurveda|2|22||








My Blogs:

E-Mail: anubhavsbgi@gmail.com

WhatsApp : 9634053977

No comments:

Post a Comment