Saturday, May 17, 2014

इस नरक से खुदा बचाए

किसी को जानबूझ कर चाहने से नहीं होती।
मोहब्बत खरीदने से भी नहीं मिलती।
ये तो तब रंग दिखाती है जब नसीब जागा हो ।
और मिल कर फिर जुदाई कभी नहीं होती।


लेकिन अगले जन्मों में दुःख का हेतु है।
ये मोहब्बत ग़म का सागर है।
ये अब चिंता का कारण है।
इसलिए बचे रहो इससे ऐ दोस्त।
क्यूंकि ये वो शै है जो मौत का पैग़ाम देती है।


मुझे याद है वो जन्म।
जब मैं इस फेरे में पड़ा था।
अपना ही यार जब और के साथ हो।
तो क्या गुज़रेगी तुम पर।
शिट इस नरक से खुदा बचाए ।




आपका
अनुभव शर्मा 'भवानन्द'

Thursday, May 15, 2014

अबकी बार तो बस मोदी सरकार

Sunii khabar? BJP 325/553 seats par Aage
Are bhai abki baar to bs Modi ki hi Sarkaar
Ab ho gai bhaiya re Achchhai kee Vijay
Baba Ramdev Ji ka pura hua vachan o sapna
Yogion ko dia sarkaar ka daromdaar
Bhaiya Re hui sach kee vijay aur
Sapna jo pura hona h ka kala dhan or Bhrashtachaar
Abki Baar Ab to Bhaiya re Modi ki Sarkaar


सुनी खबर? बी० जे० पी० ३२५/५५३ सीटों पर आगे
अरे भाई अबकी बार तो बस मोदी सरकार
अब हो गई भैया रे अच्छाई कीविजय
बाबा रामदेव जी का पूरा हुआ वचन और सपना
योगिओं को दिया सरकार का दारोमदार
भैया रे हुई सच की विजय और
सपना पूरा होना है का काले धन और भ्रष्टाचार
अबकी बार अब तो भैया रे मोदी की सरकार

बाबा ने कहा था के कांग्रेस १०० सीट भी नहीं जुटा पायेगी।  जय बाबा रामदेव जी की।



आपका
अनुभव शर्मा

मोह भंग

हमें मोह भी हो गया , मोह भंग भी हो गया।
पता नहीं उसे क्यूँ नहीं पता जिससे हुआ।
ये ही तो है अज्ञान पर मैं खुश हूँ  बहुत।
क्यूंकि वो हंसी फिर लौट आई।
जो थी मेरी पहचान, हँसता है कब इंसान।
जब अपनाता है दुनियां के दर्द को।
ठुकराता नहीं अपनों के फ़र्ज़ को।
अब तो सारी दुनियां ही अपनी लगने लगी यारों।
क्यूंकि जब छोड़ देते हैं सब को।
तो सब अपने लगते हैं , यही है दुनियां की रीत।
इसलिए प्यारे करो जग से प्रीत।



आपका
अनुभव शर्मा